देहरादून। ग्राम पंचायत भाऊवाला और बड़ोवाला में लंबे समय से बनी लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीणों को निजात मिल गई है। क्षेत्रीय विधायक के निर्देश पर ऊर्जा निगम ने दोनों गांवों में नए ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति सुचारू करा दी है। रविवार सुबह भाऊवाला और बड़ोवाला में पहुंची ऊर्जा निगम की टीम ने 100 केवी के दो नए ट्रांसफार्मर लगाये। जिसके बाद दोनों गांवों में बनी लो वोल्टेज की समस्या दूर हो गई है। इस दौरान मौके पर जमा स्थानीय ग्रामीणों ने गांवो में बनी परेशानी को दूर करने पर क्षेत्रीय विधायक के साथ भाजपा नेता यशपाल सिंह नेगी का आभार व्यक्त किया है। उन्हांेने कहा कि लो वोल्टेज की समस्या के चलते उन्हें खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही थी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य खेमलता नेगी, ग्राम प्रधान रमा थापा, लीला देवी, सुनीता रावत, विनोद थापा, योगेंद्र, विजय आदि मौजूद रहे।
भाऊवाला ओर बड़ोवाला में दूर हुई लो वोल्टेज की समस्या