रुड़की। रुड़की में रविदास जयंती के मौके पर शोभायात्रा के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने ऐतराज जताया। इस दौरान वहां हंगामा खड़ा हो गया।
देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तनाव की स्थिति बन गई। मामला बढ़ता देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने किसी तरह मामला को शांत कराने की कोशिश की, मगर मामला शांत नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लाठियां फटकारकर लोगों को शांत किया। इसके बाद शोभायात्रा निकाली गई। भगवानपुर क्षेत्र के गांव लालवाला में रविवार को रविदास जयंती पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी। शोभायात्रा में झांकियों के साथ ही डीजे भी बजाया जा रहा था। जैसे ही शोभायात्रा एक समुदाय के मोहल्ले में पहुंची तो लोगों ने तेज आवाज में डीजे बजाने पर आपत्ति जताई। साथ ही डीजे बंद करने की बात कही। जिसे लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और हंगामा हो गया। दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हो गई और विवाद गरमा गया। हंगामा और तनाव को देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष अपनी जिद पर अड़े रहे। इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठियां फटकारकर मामला शांत किया। इसके बाद स्थिति सामान्य हो पाई और शोभायात्रा निकली।